समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12अप्रैल।
जहां एक तरफ देश में कोरोना के मामलें अनियंत्रित होते जा रहे है वही दूसरी तरफ कोरोना मरीजों को भी कई परेशानियों का सामना करना पड रहा। परेशानियां भी ऐसी कि उन्हें उचित ईलाज के लिए बेड तक नही मिल रहे है। इस मामलें में सबसे ज्यादा खराब स्थिति महाराष्ट्र की है क्योंकि बता दें कि यही राज्य भी इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित है। प्रदेश में तीन जिले ऐसे हैं जहां कोरोना मरीजों से हॉस्पिटल भरे पड़े हैं इसके अलावा अन्य तीन जिले ऐसे हैं जहां ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित है और तो और दो जिलों में वेंटिलेटर खराब स्थिति में पाए गए।
यही हार पंजाब का भी है। पंजाव में दो जिले ऐसे हैं जहां कोरोना समर्पित कोई हॉस्पिटल नहीं है। तीन जिलों में स्वास्थ्य सुविधाओं ही नही है तो एक जिले में RT-PCR टेस्ट लैब ही नहीं है। बात करें छत्तीसगढ़ की तो बता दें कि यहां मामलें भयावह ही है और यहां के तीन जिलों में RT-PCR टेस्ट की कमी है, चार जिलों में हॉस्पिटल कोरोना मरीजों से भरे पड़े हैं। प्रदेश की राजधानी रायपुर में ऑक्सीजन की उपलब्धता सीमित मिली।
हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने तीन राज्य महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़ में अपनी टीम भेजी थी। इन तीन राज्यों में कोविड-19 से होने वाली मौतों में सबसे अधिक बढ़ोतरी दर्ज हुई है।