अपर मेलाधिकारी रामजी शरण शर्मा ने पार्किंग और मंदिर परिसर में किया औचक निरीक्षण

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
हरिद्वार, 12अप्रैल।

अपर मेलाधिकारी रामजी शरण शर्मा ने रविवार को दूधाधारी पार्किंग, शान्तिकुंज, भारत माता मन्दिर, दूधियाबन्ध पार्किंग तथा दक्षदीप पार्किंग का औचक स्थलीय निरीक्षण किया।
अपर मेलाधिकारी अचानक दूधाधारी पार्किंग गये, जहां उन्होंने बस से उतर रहे यात्रियों से आर0पी0सी0आर0 रिपोर्ट दिखाने को कहा तथा पार्किंग की व्यवस्था के सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी ली। उसके बाद वे शान्तिकुज पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि शान्तिकुंज में बिना आर0टी0पी0सी0आर0 रिपोर्ट के प्रवेश नहीं दिया जा रहा था।
रामजी शरण शर्मा ने इसके बाद भारत माता मन्दिर होते हुये दूधियाबन्ध पार्किंग का निरीक्षण किया, वहां उन्होंने देखा कि बन्धे पर गाड़ियों का आवागमन हो रहा है, उन्होंने गाड़ियों को पार्किंग में लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने दक्षदीप पार्किंग का निरीक्षण करते हुये वहां की व्यवस्थाओं को देखा। मौके पर उन्होंने देखा कि काफी सारे यात्री ऑटो से जा रहे हैं, इस पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुये यहां से शटल बस सेवा चलाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
औचक निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.