समग्र समाचार सेवा
हरिद्वार अप्रैल १२
हरद्वार में कुम्भ शाही स्नान सम्पन होने के बाद प्रसाशन ने कोविड १९ पॉजिटिव की रिपोर्ट जारी की ह। सोमवार को जिले में ३४९ कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति पाए गए। वर्तमान में जनपद के विभिन्न डी0सी0एच0 चिकित्सालयो में 105 व्यक्ति भर्ती है, जनपद के विभिन्न कोविड केयर सेन्टरों में 268 व्यक्ति भर्ती है और वर्तमान में जनपद मे 471 व्यक्ति होम आईसोलेशन में भर्ती हैं। जनपद में कुल एक्टिव केस की संख्या 888 है और अब तक कुल पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या – 17037 है । आज विभिन्न कोचिड केयर सेन्टरों / से डिस्चार्ज मरीजो की संख्या – 23 है । जनपद से अब तक 871887 व्यक्तियों के सैम्पल जॉच हेतु लैब भेजे गये है, 854169 व्यक्तियों
रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, ( 826944 निगेटिव, 17037, पॉजिटिव हैं। 26694 व्यक्तियों का कोविड-19 जाँच हेतु सैम्पल लिये गये और नपद में वर्तमान समय में 06 एक्टिव कन्टेनमेंट जोन है। जनपद में अब तक 16416 हैल्थ केयर वर्कर (HCW) का कोविड-19 टीकाकरण किया गया।
जनपद में वर्तमान समय तक 40738 फॅन्ट लाईन वर्कर (FLW) का कोविड-19 टीकाकरण किया गया ।
वहीँ अब तक 128438 व्यक्तियो जो कि 45 वर्ष से अधिक आयु के है का कोविड-19 टीकाकरण किया गया है।