अनियंत्रित कोरोना से पिछले 24 घंटे में 1.45 लाख से ज्‍यादा लोग संक्रमित, 794 लोगों की गई जान

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10 अप्रैल।

देश में आज कोरोना के बेहद चौकाने वाले मामलें सामने आए है। पिछले 24 घंटे में जहां एक तरफ 1,45,384 लाख से लोग संक्रमित पाए गए तो वही 794 लोगों की जान भी जा चुकी है। इसके चलते मुंबई में लॉकडाउन का यह दृश्‍य सामने आया है. राहत की बात यह भी है कि इसी अवधि में 77,567 मरीज ठीक हुए हैं।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, आज शनिवार को सुबह 8 बजे अपडेट आंकड़ों के मुताबाकि, भारत में आज 10 मार्च 2021 को कोरोना ने संक्रमण के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और COVID19 के सबसे अधिक 1,45,384 नए के सामने आए हैं. देश में सक्रिय मामले 10 लाख 46 हजार 631 हुए जबकि 1 लाख 68 हजार 436 लोगों की इस महामारी से अब तक जान जा चुकी है।

देश में कोविड19 की ताजा स्थिति 10 अप्रैल 2021
कुल केस: 1,32,05,926
कुल ठीक हुए : 1,19,90,859
कुल सक्र‍िय मामले: 10,46,631
कुल मौतों का आंकड़ा : 1,68,436
कुल वैक्‍‍‍‍सीनेशन: : 9,80,75,160 Als

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.