समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 10अप्रैल।
भारत एक बार फिर से कोरोना मामलों में तेजी के कारण बॉलीवुड पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। जिसके कारण कई फिल्मों के रिलीज डेट टाली जा रही है। इसी कड़ी में अब कंगना रनौत की अपकमिंग मूवी थलाइवी की रिलीज़ डेट टाल दी गई है यानि कि आने वाली 23 अप्रैल को कंगना की थलाइवी रिलीज़ नहीं होगी।
Theater business can only be revived if theatres open 🙏@thearvindswami #Vijay @vishinduri @ShaaileshRSingh @BrindaPrasad1 @neeta_lulla #HiteshThakkar @urstirumalreddy #RajatArora #BhushanKumar @KarmaMediaent @TSeries @vibri_media @ZeeStudios_ #SprintFilms #GothicEntertainment pic.twitter.com/HZnkgFo3Au
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 9, 2021
कंगना की फ़िल्म थलाइवी की रिलीज़ को पोस्टपोन कर दिया है। थलाइवी के निर्माताओं विष्णु वर्द्धन इंदूरी, शैलेष आर सिंह और ज़ी स्टूडियोज़ की ओर से जारी कर कहा गया कि थलाइवी ट्रेलर के लिए हम अपने दर्शकों के ज़बरदस्त रिस्पॉन्स के लिए बेहद शुक्रगुज़ार हैं. हमारी टीम ने इस फ़िल्म के बहुत कुर्बानियां दी हैं और इस फ़िल्म की यादगार यात्रा में इससे जुड़े सभी कलाकारों और क्रू के सपोर्ट के लिए उनका शुक्रिया अदा करते हैं।
आगे कहा गया कि, ‘कोविड-19 के बढ़ते केसों, उसे रोकने के लिए एहतियाती उपाय और लॉकडाउन के मद्देनज़र हम इन हालात में सरकारी नियमों का पालन करते हुए अपनी फ़िल्म थलाइवी को पोस्टपोन कर रहे हैं, जबकि हमारी फ़िल्म 23 अप्रैल को रिलीज़ के लिए बिल्कुल तैयार है। हम रिलीज़ ज़रूर टाल रहे हैं, मगर यक़ीन है, जब भी आएगी, आपका वैसा ही प्यार हमें मिलेगा।