समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10 अप्रैल।
विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल के 14वें सीजन की शुरुआत जीत के साथ की है। इस सीजन के पहले मैच में RCB ने डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को 2 विकेट से मात दी है।
इस रोमांचक मैच में आरसीबी को मैच की आखिरी गेंद पर जीत दिलाई. 2012 से ही मुंबई की टीम कभी भी इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला नहीं जीत पाई है।
आरसीबी के लिए पहले हर्षल पटेल ने 27 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. इसके बाद टीम के सीनियर खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने 27 गेंदों में 48 रन की नाबाद पारी खेली।