जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की बैठक आयोजित
समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 9 अप्रैल।
जिला कार्यालय ऋषिपर्णा सभागार में जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के सम्बन्ध में जानकारी ली गई।
उन्होंने हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टरों के सम्बन्ध में बताया कि निर्माण कार्यों में तेजी जाएं तथा वनभूमि अधिनियम के तहत् लम्बित प्रकरणों पर वन विभाग से आवश्यक समन्वय कर पत्रावली तैयार करें। उन्होंने इन कार्यों की खराब स्थिति पर नाराजगी जताई। बैठक में उन्होंने 07 माह से एमओयू की अप्राप्ति पर असंतोष जताते हुए तत्काल एमओयू प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
उन्होंने टीकाकरण के कार्यों में आशा एवं एएनएम द्वारा अपेक्षित कार्य नही करने पर स्वास्थ्य विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि यथाशीघ्र एनएचएम की बैठक कराने तथा सभी सम्बन्धित मामलों का तेजी से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कालसी एवं चकराता में लिंगानुपात की दर के खराब प्रदर्शन पर क्षेत्रीय आशा एवं एएनएम को निर्देशित करने को कहा। उन्होंने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अन्तर्गत पारस्परिक स्थानान्तरणके मामले तथा अन्य नियुक्तियों के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अनूप कुमार डिमरी, एसीएमओ डाॅ दिनेश चैहान, स्वास्थ्य मिशन के लक्ष्मण सिंह रावत, मुख्य शिक्षाधिकारी आशा पैन्यूली, जिला शिक्षाधिकारी बेसिक राजेन्द्र सिंह रावत, जिला समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पाण्डेय, कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास अखिलेश मिश्रा समेत अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।