चैत्र नवरात्रि: जाने मां की पूजा के दौरान किन सावधानियों का करें पालन

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10अप्रैल।

शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि शुरू होते हैं. नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है। इस दौरान लोग उपवास भी रखते हैं। देश में नवरात्रि के पर्व को काफी धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल नवरात्रि 13 अप्रैल से शुरू होंगे और नवमी तिथि 21अप्रैल को होगी। ऐसे में इस बार नवरात्रि पूरे नौ दिनों के होंगे।

कई लोग नवरात्रि के दौरान अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिनसे आपको बचना चाहिए. आइए जानते हैं नवरात्रि के दौरान आपको किन सावधानियों का पालन करना चाहिए-

– इस दौरान हर दिन मंदिर जाएं और माता रानी की पूजा करें. माता का ध्यान लगाएं और खुशहाली की प्रार्थना करें.
– इस दौरान देवी मां को साफ जल चढ़ाएं. इससे देवी मां काफी खुश होती हैं.
– इस दौरान साफ सफाई का ध्यान रखें. साफ कपड़े पहले और घर पर नंगे पैर रहें.
– इस दौरान व्यक्ति को 9 दिन तक उपवास रखना चाहिए. उपवास को विज्ञान की दृष्टि में भी काफी फायदेमंद बताया गया है.
– नौ दिनों तक देवी माता जी का विशेष श्रृंगार करना चाहिए. श्रृंगार में माता जी को चोला, फूलों की माला, हार और नये-नये कपड़ों से माता जी का श्रृंगार किया जाता है.
– नवरात्रि में माता जी की अखंड ज्योति यदि देसी गाय के घी से जलाई जाये तो यह माता जी को बहुत प्रसन्न करने वाला कार्य होता है.
– इन नौ दिनों में हर व्यक्ति को ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करना चाहिए.

नवरात्रि में ना करें ये काम

– इस दौरान व्यक्ति को सात्विक भोजन खाना चाहिए. 9 दिनों तक घर में छौंक का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
– नवरात्रि के 9 दिनों में लहसुन और प्याज का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
– नवरात्रि के दौरान ना तो नाखून काटने चाहिए और ना ही बाल.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.