देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत शहर के तीन स्कूलों में स्मार्ट स्कूल के रूप में शुरू हुए क्लासेज

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 9अप्रैल।

देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत शहर के तीन स्कूलों का स्मार्ट स्कूल के रूप में विकसित किया गया है। इन स्कूलों में विद्यार्थियों को स्मार्ट क्लासों एवं इंटरएक्टिव बोर्ड के माध्यम से अध्ययन प्रारम्भ किया जा चुका है। इन स्कूलों में कम्प्यूटर लैब के माध्यम से छात्रों को आधुनिक शिक्षा प्रदान की जा रही है। साथ ही अब इन स्कूलों में बायोमैट्रिक के माध्यम से छात्रों एवं अध्यापकों की उपस्थिति ली जा रही है।

स्मार्ट स्कूल परियोजनाः-
देहरादनू स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा निम्न तीन स्कूलों को स्मार्ट स्कूल के रूप में विकसित किया गया है।

1.राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज, राजपुर रोड़, देहरादून

2.राजकीय इण्टर काॅलेज, खुडबुडा, देहरादून

3.राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल

उक्त विद्यालयों में भवनों का जीर्णोद्धार करने के साथ ही साथ आई0टी0 में आधुनिक तकनीक के निम्न कार्य किये गये है।

1. डिजिटल लाइब्रेरी का निमार्ण करवाया गया है जिसमें ई-कनटेन्ट को विकसित किया गया है।

2. विद्यालय भवन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सी0सी0टी0बी0 कैमरों का अधिष्ठापन किया गया है एवं अग्निशमन यत्रं स्थापित किये गये है।

3. छात्र/छात्राओं एवं अध्यापको की सुविधा के लिए मोबाइल एप्प का निमार्ण किया गया है जिसके द्वारा छात्र ई-कनटेन्ट को पड़ सकते है। इसके अलावा इन विद्यालयों में अध्यापको, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों हेतु साफ्टवेयर भी विकसित किये गये हैं ।

4. अध्यापकों एवं अभिभावकों के बीच समन्वय बनाने हेतु एक स्कूल एप्प।‘‘सरस वेब पोर्टल’’ का निमार्ण किया गया है जिसके अन्तर्गत लाइब्रेरी मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर तथा स्कूल मैनेजमेन्ट साफ्टवेयर एव 1 से 12 कक्षा तक के पाठयक्रमों से सम्बन्धित विषय को डिजीटल कनटेन्ट रूप संग्रहित किया गया है।

5. विद्यालयों को देहरादून स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत बनाये गये दून इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर- सदैव दून’ से भी जोडा गया है।

देहरादून स्मार्ट सिटी कि इस पहल से अध्यापक, विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक एवं माता-पिता भी उत्साहित है।

Under the Dehradun Smart City Project, three schools in the city have been developed as smart schools. Students have been started studying in these schools through smart classes and interactive boards. These schools are imparting modern education to the students through computer labs. Also, the presence of students and teachers is being taken in these schools through biometric.
वर्तमान में इन स्कूलों में निम्नलिखित विद्यार्थी हैं:-

1.राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, राजपुर रोड़, देहरादून – 490 से ज्यादा छात्रांये है

2.राजकीय इण्टर कॉलेज, खुडबुडा, देहरादून – 270 से ज्यादा छात्र है।

3.राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल – 60 से ज्यादा छात्रांये है।

कक्षाओं में बच्चों के बैठने के लिए भी अब काफी जगह हो गयी है तथा विद्यार्थियों को इंटरएक्टिव बोर्ड के माध्यम से पढाया जा रहा है ।
देहरादून स्मार्ट सिटी की इस पहल से विद्यार्थियों को पढने के लिए एक अच्छा वातावरण भी मिला है – प्रेमलता बौडाई, प्रधानाचार्या, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, राजपुर रोड़, देहरादून

देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा हमारे स्कूल को स्मार्ट स्कूल के रूप में विकसित किया गया है। विद्यार्थी नयी स्मार्ट क्लासों में पढाई कर रहे है तथा इस बार स्कूल में विद्यार्थियों के संख्या में भी वृद्धि हुयी है – सीमा परवीन, प्रधानाचार्या, राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल खुडबुडा

देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने हमारे स्कूल में सिविल एवं आई0टी के कार्य किये है तथा स्कूल में स्मार्ट क्लासेस एवं इंटरएक्टिव बोर्ड, कम्प्यूटर लैब बनाये गये है। विद्यार्थियों को इंटरएक्टिव बोर्ड के माध्यम से पढाया जा रहा है साथ ही बायोमैट्रिक तरीके से छात्रों की उपस्थित हो रही है। संजय श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य, राजकीय इण्टर कॉलेज, खुडबुडा ने कहा कि नया सत्र 15 अप्रैल से शुरू हो रहा है हमें उम्मीद है कि नये सत्र में छात्रों के दाखिले बढ़ेगें।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.