मुखानी पुलिस ने चोरी और लूट की योजना बनाते 3 लोगों को किया गिरफ्तार

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नैनीताल, 7अप्रैल।
जनपद नैनीताल में चलाएं जा रहे निरोधात्मक कार्रवाई लगातार जारी है। इसी के तहत आज यानि 7अप्रैल को मुखानी पुलिस एसआई निर्मल लटवाल ने रात्रि गश्त के दौरान तीन लोगों को चोरी और लुट की योजना बनाते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि रात्रि गस्त के दौरान जैसे ही एसआई प्रेमपुर-लोश्यानी के पास पहुंचे। यहां उन्होंने तीनों अपराधी- निवासी थाना काठगोदाम, निवासी दमुवाढुंगा थाना काठगोदाम व निवासी आरटीओ रोड़ मुखानी मूल निवासी ठीकईनगर जनपद बाराबंकी को चोरी/लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़कर तलाशी ली तो एक नजायज आला-नकब, चाबीयो का गुच्छा,पेचकश, टार्च आदि बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तगण कोई संघिन घटना कर सकता थे, अभियुक्त-गणो के विरुद्ध थाना मुखानी में मुकदमा अपराध संख्या -85/2021 धारा 401 IPC के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त-गण जितेन्द्र कुमार व त्रिलोक सिंह मेहरा पूर्व में जेल जा चुके हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.