महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू, बंद किया गये शिरडी साईं बाबा मंदिर के कपाट

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
शिरडी, 6अप्रैल।
देश में लगातार कोरोना के मामलें भयानक रूप लेते जा रहे जिसके कारण कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। इसी कडी में महाराष्ट्र में कोरोना बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू का एलान किया। इसके अलावा राज्य में धारा 144 भी लागू कर दी गई। वहीं अब शिरडी में स्थित साईं मंदिर को भी बंद करने का फैसला लिया गया है।

शिरडी के मशहूर साईंबाबा मंदिर के अधिकारियों ने आज रात आठ बजे से मंदिर बंद करने का फैसला लिया है। वहीं प्रशासन के अगले आदेश तक यह मंदिर बंद रहेगा।
श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्र ठाकरे ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार की अधिसूचना के आधार पर सभी धर्मस्थल अगले आदेश तक बंद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि वैसे तो मंदिर में दिनभर अनुष्ठान और धार्मिक कामकाज जारी रहेंगे लेकिन श्रद्धालुओं के ठहरने के स्थान और प्रसादालय बंद रहेंगे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.