समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5 अप्रैल।
सरकार के तमाम कोशिशों के बाद भी देश में कोरोना के मामलें थमने की बजाय दिन-प्रतिदिन भयावह रुप में बदलता जा रहा है। बात के करें पिछले 24 घंटे की तो यह आंकडा देश में पहली बार 1,03,558 हो चुका है।
देश के कुछ राज्यों में कोरोना के मामले सबसे अधिक देखने के मिल रहे है जैसे- महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक इत्यादि राज्यों में कोरोना के नए मामलों की संख्या बढ़ चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ें सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 24 घंटे में कोरोना के 1,03,558 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं 52,847 लोगों का इलाज कर ठीक किया जा चुका है।
वहीं 24 घंटे में देशभर में कुल 478 लोगों की मौत दर्ज की गई है. देश में अबतक कुल 1,25,89,067 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं अबतक 1,16,82,136 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. वहीं वर्तमान में 7,41,830 लोग कोरोना संक्रमित हैं. वहीं अबतक कुल 1,65,101 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि अबतक देश में कुल 7,91,05,163 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
अब सवाल यह उठता है कि सरकार के लाख कोशिशों पर पाबंदियों के बाद भी देश में कोरोना मामलें थमने की बजाय और भयानक हो रहे है। बताते चले कि इसका एक कारण यह भी है कि केंन्द्र सरकार और राज्य सरकार के पाबंदियों कोरोना प्रोटोकाल को आमजन अनदेखा कर रहे है। तमाम ऐसी जगहों पर देखा जाता है कि लोग मास्क पहनना जरूरी नही समझते है ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते है। यहां आमजन को यह भी समझना जरूरी है कि कोरोना से बचना है तो चेहरे पर मास्क और सावर्जनिक स्थलों पर दो गज की दूरी जरूरी है।