समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 5अप्रैल।
बॉलीवुड अभिनेता और बिग बॉस के पूर्व प्रतिभागी एजाज खान गिरफ्तारी के बाद अब कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए हैं। एक्टर एजाज खान की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एनसीबी ने जानकारी दी है कि एक्टर एजाज को खान को अब एक अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है।
बता दें कि बीते 30 मार्च को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मादक पदार्थ से जुड़े एक मामले में बॉलीवुड अभिनेता और बिग बॉस के पूर्व प्रतिभागी एजाज खान को गिरफ्तार किया था. 31 मार्च को एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि इससे पहले एनसीबी ने 30 मार्च को खान को मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने पर हिरासत में लिया था. ड्रग केस में तस्कर शादाब बटाटा से पूछताछ के दौरान खान का नाम सामने आया था. इसके बाद बटाटा को गिरफ्तार किया गया था।
इस मामले से जुडे सभी एनसीबी अफसरों का कोरोना जांच किया जाएगा जो जांच के दौरान एक्टर के संपर्क में आए है।