समग्र समाचार सेवा
टिहरी, 4अप्रैल।
टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के ग्राम थाती-कठुड़ पट्टी के कुंडी गांव में 4 युवकों की सनसनीखेज मौत का मामला सामने आया है। ग्रामीणों के अनुसार शनिवार सायं को कुंडी गांव के पांच दोस्त शिकार करने चोलाह तोक के जंगल गए थे। शिकार करते समय अचानक निशाना चूकने से एक युवक को गोली लग गई जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान संतोष पुत्र दलेब सिंह पंवार (19) के रूप में हुई है। जिसके बाद तीन अन्य युवक डर गए। घटना के बाद अन्य तीनों युवकों ने दहशत में आकर जहर खा कर आत्महत्या कर दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने तीनों युवकों को आधी रात को सामुदायिक स्वस्थ्य बेलेश्वर ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया है। इस घटना से गांव में मातम पसरा है। प्रधान कुलदीप सिंह ने बताया कि शनिवार सायं को यह पांचों युवक जंगल में शिकार को गए थे। देर रात तक वापस न आने के कारण घर वालों ने जंगल में उनकी तलाश के लिए गए तो इनके शव मिले।
राजस्व विभाग को सूचना मिलने पर एसडीएम घनसाली फिंचा राम चौहान और सीओ पुलिस घनसाली एवं थाना अध्यक्ष घनसाली टीम के साथ मौके के लिए रवाना हो गए। तीन मृतक युवकों को सीएचसी बेलेश्वर से पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय बोराड़ी को भेज दिया गया है।
वहीँ Pुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार ग्राम कुंडी, बिनायखाल, पट्टी थाती कठुड, तहसील बालगंगा (राजस्व क्षेत्र) घनसाली निवासी 03 लोगों- 1- अर्जुन सिंह पवार पुत्र नयन सिंह पवार , उम्र 23 वर्ष, 2- सोबन सिंह पवार पुत्र केसर सिंह, उम्र 24 वर्ष, 3- पंकज पंवार पुत्र अब्बल सिंह पंवार, उम्र 23 वर्ष द्वारा विषाक्त पदार्थ का सेवन किये जाने पर उपरोक्त को बेलेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ पर चिकित्सक द्वारा उपरोक्त को मृत घोषित किया गया है।
ग्रामीणों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ है कि उपरोक्त तीनों व्यक्ति कल दिनांक 03.04.2021 रात को अपने गांव के एक अन्य व्यक्तियों संतोष सिंह पंवार पुत्र दिलीप सिंह, उम्र 23 वर्ष, राहुल पंवार पुत्र मोहन सिह पंवार निवासी ग्राम कुंडी उम्र 20 वर्ष,सुमित पंवार पुत्र कुंदन सिह पंवार निवासी ग्राम कुंडी उम्र 18 वर्ष , रज्जी पुत्र प्रताप सिह नेगी निवासी ग्राम खवाडा तहसील बाल गंगा उपरोक्त के साथ शिकार करने के लिए गांव के ऊपर जंगलों में गये थे, इस दौरान संतोष उपरोक्त को गोली लगने के कारण उसकी मृत्यु हो गयी जिसको साथ गये अन्य लोगो द्वारा जंगल से उठाकर गांव से करीब 02 किमी दूर अन्दर जंगल में स्थित गांव की छानी में लाया गया। इसके उपरान्त उक्त लोगो द्वारा सलाह की गयी की उनसे बडा अपराध हो गया है, अतः अब जीने का कोई लाभ नही। इस प्रकार विचार करते हुए रज्जी उपरोक्त द्वारा वहां पर विषाक्त पदार्थ का इन्तजाम किया गया और अर्जुन सिह , सोबन सिह, पंकज उपरोक्त द्वारा उसका सेवन किया गया। राहुल व सुमित उपरोक्त को विषाक्त पदार्थ का सेवन इसलिए नही करने दिया गया क्योंकि उनकी उम्र कम होने के साथ-साथ वे घर में इकलोते भी थे अतः उन्हे गांव में जाकर इसकी सूचना गांव वालों को देने की जिम्मेदारी दी गयी। रज्जी उपरोक्त का अभी तक अज्ञात है।
राहुल व सुमित उपरोक्त द्वारा घटना की जानकारी गांव में सुबह करीब 04.30 बजे दी गयी जिस पर गांव वाले मौके पर पहुचे तो संतोष के साथ अर्जुन सिह व पंकज उपरोक्त की मृत्यु हो चुकी थी जबकि सोबन सिह की मृत्यु बेलेश्वर चिकित्सालय में चिकित्सा के दौरान हो गयी ।
घटना कि प्रकृति गंभीर होने के कारण राजस्व पुलिस के साथ-साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी टिहरी व थानाध्यक्ष घनसाली द्वारा मौके पर जाकर घटना स्थल का मुआयना किया गया।
संतोष के शव को राजस्व पुलिस द्वारा जबकि अर्जुन सिह, पंकज व सोबन सिह के शव का पंचातनामा थाना घनसाली पुलिस द्वारा मूर्तिव कर शवों को पोस्टमार्टम हेतु प्रेषित किया गया ।
उपरोक्त सभी सूचनाएं ग्रामीणों द्वारा मौखिक रूप से दी गयी है जिनकी सत्यता की पुष्टि की जा रही है एवं इस सम्बन्ध में राजस्व पुलिस द्वारा अभियोग भी पंजीकृत किया जा रहा है। प्रकरण के वास्तविक तथ्यों की पुष्टि विवेचना के पश्चात ही सम्भव हो सकेगी।