आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कुंभ मेला क्षेत्र में सतनाम साक्षी घाट, अमरापुर घाट का लोकार्पण किया
समग्र समाचार सेवा
हरिद्वार, 4अप्रैल।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कुंभ मेला क्षेत्र में सतनाम साक्षी घाट, अमरापुर घाट का लोकार्पण किया। इसके बाद स्वामी सर्वानंद घाट पर गंगा पूजन के बाद कार्यक्रम को संबोधित किया। आज दुनिया भारत के जरिए धर्म को जानने और समझने की कोशिश कर रही है। हमारे महापुरुषों ने पूरी दुनिया को सनातन का दर्शन कराया
उन्होने नेकहा कि देश को धर्म, संस्कृति और देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले अनेकों महापुरुष पैदा हुए। जिन्होंने इस देश का भाल पूरी दुनिया में ऊंचा उठाया। उन्होंने कहा कि हमें अपने गौरवशाली इतिहास और वीर पुरुषों को नहीं भूलना चाहिए। उनको हमेशा स्मरण और नमन करना चाहिए।
उसके पश्चात उन्होंने रामतीर्थ मिशन की हरिद्वार शाखा का उद्घाटन किया ।

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने स्वामी रामतीर्थ मिशन की हरिद्वार शाखा का उद्घाटन किया। इसके बाद दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि स्वामी रामतीर्थ ने विश्वभर में वेदांत की पताका फहराई थी। स्वामी चिदानंद मुनि ने कहा कि स्वामी रामतीर्थ का बचपन का नाम तीर्थराम था, लेकिन उन्होंने अपने त्याग और तपस्या से रामतीर्थ बन गए। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की तरह ही स्वामी रामतीर्थ का प्रचार-प्रसार किए जाने की जरूरत है। काका हरिओम ने अभिनंदन पत्र को पढ़कर मुख्य अतिथि को भेंट किया। इस मौके पर स्वामी रामतीर्थ मिशन के अध्यक्ष ललित मल्होत्रा, आदि मौजूद थे।।