चार दिन पूर्व हुई युवती की हत्या का खुलासा, चचेरा भाई ने रेप कर की थी हत्या

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
खानपुर,3 अप्रैल।
खानपुर के गांव में चार दिन पूर्व हुई युवती की हत्या में कामयाबी पाते हुए पुलिस ने आरोपी जो युवती का चचेरा भाई को हिरासत में ले लिया है । आरोपी ने पहले युवती से दुष्कर्म किया था और फिर पकड़े जाने के डर से गला दबाकर उसे मार डाला था। शनिवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया। एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने खानपुर थाने में पत्रकार वार्ता कर बताया कि खानपुर थाने के गांव की 20 वर्षीय युवती इसी 30 मार्च की दोपहर बरसीम काटने खेत पर गई थी लेकिन जब वह वापस नहीं लौटी तो उसके परिजनों ने खोजना शरू कर दी । अगले दिन उसका शव खेत के पास नाले के किनारे पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम के बाद युवती के भाई ने खानपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। स्थानीय पुलिस के अलावा रुड़की सीआईयू यूनिट को जांच सौंपी गयी और जांच के दौरान के पुलिस ने युवती के चचेरे भाई हरेंद्र पुत्र राजपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने घटना स्वीकार कर ली। एसएसपी ने बताया कि घटना के दिन आरोपी पास में ट्रैक्टर से खेत जोत रहा था।बरसीम काटने के बाद युवती ने गठरी सिर पर रखवाने में मदद के लिए उसे बुलवाया था। तभी हरेंद्र की नीयत खराब हो गई और उसने युवती से दुष्कर्म किया। बाद में उसे लगा कि युवती घर जाकर बताएगी तो वह पकड़ा जाएगा। इसी डर से उसने गला दबाकर उसे मार डाला था। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। खुलासा करने वाली टीम में शामिल,सीओ विवेक कुमार, एसओ अभिनव शर्मा, सीआईयू प्रभारी एसआई जहांगीर अली, एसआई आशीष शर्मा,सुरेश रमोला, रविंद्र खत्री, रीतू, रविंद्र भंडारी, धर्मवीर सिंह, संजय पंवार, राजीव कुमार आदि रहे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.