मसूरी-देहरादून मार्ग पर कार दुर्घटना ग्रस्त, 2 की मौत 5 घायल

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
मसूरी, 1 अप्रैल।

मसूरी देहरादून कोलूखेत पानी वाले बैंड के पास के कार अनियंत्रित होकर ऊपरी सड़क से निचली सड़क पर जा गिरी जिसमे 2 लोगो की मौत हो गयी वह 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मसूरी कोतवाल देवेन्द्र असवाल के नेतृत्व में घटना स्थल पहुची और घायलों को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से देहरादून कोरोनेशन हॉस्पिटल भेजा गया वही 2 शव को पुलिस ने क़ब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे का शिकार 7 में से पांच लोग दिल्ली और दो देहरादून के हैं. मृतकों में अभिषेक निवासी दिल्ली और अंकित निवासी देहरादून हैं।

The car near the Mussoorie Dehradun Kolukhet water band went uncontrolled and fell from the upper road to the lower road, in which 2 people died and 5 people were seriously injured.मसूरी सीओ नरेंद्र पंत ने कहा कि 1 अप्रैल को गुरुवार की सुबह लगभग करीब 7 बजे के आसपास स्थानीय कंट्रोल रूम में सूचना प्राप्त हुई कि मसूरी से नीचे कोलू खेत के पास एक वाहन हादसे का शिकार हो गया है. घटना की सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. जानकारी के अनुसार कार सवार पर्यटक मसूरी से देहरादून की तरफ आ रही थे. तभी पानी वाला बैंड पर कार अनियंत्रित होकर मोड़ से नीचे गिर गई. राहत बचाव कार्य से पहले ही दो कार सवार युवकों की मौके पर मौत हो गई.

पांच लोगों को रेस्क्यू कर 108 एंबुलेंस की मदद से देहरादून के सरकारी कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उनका उपचार जारी है. मृतकों की पहचान कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि मोड़ काफी सिर्फ है जिस वजह से अक्सर इस मोड़ पर हादसे हो रहे हैं इसको लेकर लोक निर्माण विभाग को सुरक्षा पत्र के साथ पैराफिट को मजबूत बनाने के निर्देश दिए गए हैं वहीं पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता पंकज अग्रवाल ने कहा कि कार तेज गति में थी जिस वजह से कार पैराफिट को तोड़ते हुए दूसरी सड़क पर जा गिरी जिससे बड़ा हादसा हो गया उन्होंने कहा कि इस फोन पर क्रॉस बैरियर के साथ सुरक्षा दृष्टि के कार्य किया जाएगा।

मसूरी राजेश पुत्र स्वर्गीय जगदीश प्रसाद (32) निवासी शाहदरा दिल्ली, आयुष पुत्र अशोक (19) निवासी शाहदरा दिल्ली ,प्रतीक पुत्र राजीव(21) के निवासी शाहदरा दिल्ली उदित्य पुत्र दीपक ( 21)साल निवासी खूड़बूड़ा मोहल्ला देहरादून,देव पुत्र स्वर्गीय दीपक (19) खूड़ बूड़ा मोहल्ला देहरादून को देहरादून कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही मृतक अभिषेक पुत्र राजीव ( 27) निवासी कीर्ति नगर दिल्ली, अंकित उम्र 26 निवासी खूड़बूड़ा मोहल्ला देहरादून के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम ले लिया भेज दिया गया है ।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.