को-विन पोर्टल अपग्रेड, 1 अप्रैल से डेली एक करोड़ रजिस्ट्रेशन होंगे एक्सेप्ट

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31 मार्च।
देशभर में 1 अप्रैल से 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण शुरू किया जा रहा है. इससे रजिस्ट्रेशन के बढ़ने की संभावना को देखते हुए को-विन पोर्टल अपग्रेड किया गया है. पोर्टल पर 1 अप्रैल से डेली एक करोड़ रजिस्ट्रेशन एक्सेप्ट हो सकेंगे.

कोरोना वायरस को मात देने के लिए देशभर में टीकाकरण अभियान चल रहा है. कोविड-19 वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के लिए को-विन (CoWIN) पोर्टल भी और सक्षम बनाया गया है. अब इस पोर्टल पर डेली एक करोड़ रजिस्ट्रेशन एक्सेप्ट किए जा सकेंगे. इसके साथ ही प्रतिदिन 50 लाख लोगों का वैक्सीनेशन रिकॉर्ड किया जा सकता है. एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू किया जा रहा है और उससे रजिस्ट्रेशन के बढ़ने की संभावना को देखते हुए इसे अपग्रेड किया गया है.

रविवार तक इस पोर्टल पर तरह 6 करोड़ से अधिक लाभार्थियों के पंजीकरण हो चुके हैं. कोविड-19 वैक्सीनेशन पर बनाए बने एम्पावर्ड ग्रुप के चेयरमैन आरएस शर्मा के अनुसार “सिस्टम को अपग्रेड करना एक सतत प्रक्रिया है और लोड में वृद्धि के साथ, सिस्टम को उस लोड के अनुकुल बनाया गया है. हमने अब तक के रुझानों को देखा है और टीका लगाने वालों की संख्या बढ़ी है. यह सिस्टम चार लेवल पर ऑपरेट हो रहा है. पब्लिक रजिस्ट्रेशन के लिए, वैरीफिकेशन लेवल, प्लेटफ़ॉर्म मैनेजमेंट (वैक्सीन देने वाले अस्पतालों के लिए) और सर्टिफिकेट जनरेशन के लिए ऑपरेट हो रहा है. ”

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.