सुनील सोनकर
समग्र समाचार सेवा
मसूरी, 28 मार्च।
मसूरी एमपीजी कॉलेज छात्र जौनपुर छात्र संगठन के द्वारा कॉलेज प्रांगण में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्रों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सुनील पवार द्वारा छात्र छात्राओं को होली की शुभकामनाएं देते हुए सभी लोगों से होली के समय एतिआत बरतने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार कोरोऩा संक्रमण बढ़ रहा है ऐसे में कोरोना से बचाव को लेकर कोविड-19 के नियमों का पालन करें वह मास्क जरूर पहने और सोशल डिस्टेंसिंग विशेष तौर पर ध्यान रखें।
उन्होंने छात्र-छात्राओं से आग्रह किया कि होली के समय में कोई हुडदंग ना करें वह एक दूसरे को भाईचारे का संदेश देते हुए सभी वर्गों के लोगों के साथ मिलकर होली खेले। पूर्व महासचिव प्रीतम रावत वह रमेश पवार ने भी सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं दी और बताया कि जौनपुर छात्र संगठन लगातार छात्र हितों के लिए कार्य करता रहा है वही कोरोना काल में कॉलेज में किसी प्रकार का कोई आयोजन नहीं हो पाया था जिसको देखते हुए जौनपुर छात्र संगठन द्वारा होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। वह सभी लोगों ने मिलजुल कर होली का पर्व मनाया। कॉलेज के महासचिव अनिल पवार ने भी सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम को प्रीतम रावत,रमेश पंवार, महासचिव अनिल पंवार,रोहन राणा, संदीप पवार, आकाश पंवार, सौरव, ऋषभ, हिमांशु, गोपेश, अमित आदि मौजूद थे।