कांग्रेस नेता गोदावरी और उपेन्द्र थापली ने 350 छात्र-छात्राओं की एक साल की फीस देकर की मदद

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

सुनील सोनकर

समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 28 मार्च।
राजकीय इंटर कालेज भगद्वारी खाल में कांग्रेस नेता उपेंद्र थापली और उत्तराखंड कांग्रेस महामंत्री श्रीमती गोदावरी थापली द्वारा बांदल घाटी के कालेज में पढने वाले 350 छात्र-छात्राओं की करीब एक लाख पांच हजार रुपये फीस दी गई। उपेन्द्र थापली ने बताया कि बांदल घाटी के रहने वाले किसान परिवार कोरोना महामारी के चलते बेरोजगार हो गए है ऐसे में उनके पास अपने बच्चों की स्कूल की फीस देना का साधन नहीं है। उन्होंने कहा किसानों का घर का खर्चा कृषि कार्य से ही चलता है था और वह कोरोना काल में किसानों को अपनी फसल के उचित मूल्य नही मिलने के कारण किसान परेशान है। जिसको देखते हुए उनके द्वारा किसानों की मदद करने के साथ सभी किसानों के बच्चों की एक साल की फीस स्कूल में जमा की गई है। उन्होने कहा कि व और उनकी पत्नी गोदवरी थापली द्वारा लगातार समाजिक कार्यो में बढचढ के हिस्सा लिया जाता है जिसके तहत वह गरीब और जरूरतमंदो की मदद करते है। इस मौके पर राजकीय इंटर कालेज भगद्वारी खाल के प्रधानाचार्य जसवंत सिंह बंगारी, सुनील दत्त रतूड़ी,डा.तनुज कुकरेती, भगवान सिंह रावत, जयंती बटोला, विजय लक्ष्मी, पंडित मंजू बहुगुणा, राजीव नारायण भट्ट, त्रिभुवन बिष्ट, डॉ विमल बहुगुणा, धीरज बछवाण सोमवारी लाल, पूर्व प्रधान बिजेंद्र पवार, राकेश डबराल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य महादेव भट्ट सहित कई लोग मौजूद थे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.