समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 24 मार्च।
देश भर में कोरोना ने एक बार फिर हडकंप मचा रखा है। राजनीति के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काफी लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। अब खबर है कि बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भी कोरोना की गिरफ्त में आ चुके हैं। कोरोना संक्रमित होने के बाद आमिर ने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। आमिर के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि जो कोई भी इन दिनों आमिर के संपर्क में आए हैं वे अपना टेस्ट करा लें।
बता दें, देश में कोरोना की सबसे बुरी स्थिति महाराष्ट्र में हैं। यहां मंगलवार को 28 हजार से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे।