समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24 मार्च।
होली का त्योहारो होली और मार्च महीने का चौथा शनिवार के चलते अगले हफ्ते 27, 28 और 29 मार्च को बैंक लगातार बंद रहेंगे। 27 मार्च को शनिवार, 28 मार्च को रविवार और 29 को होली के मौके पर बैंकों में अवकाश है। 27 मार्च और 3 अप्रैल के बीच बैंकों में सिर्फ दो ही वर्किंग डे होंगे, बाकी दिन अवकाश रहेंगे।
कब-कब बैंकों में रहेंगे अवकाश- देखें पूरी लिस्ट
27 मार्च – चौथा शनिवार
28 मार्च – रविवार
29 मार्च – होली की छुट्टी
30 मार्च – पटना के बैंक होंगे बंद, बाकी देश के अन्य हिस्सों खुले रहेंगे
31 मार्च – वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन, ग्राहकों के लिए नहीं होंगे कोई काम
1 अप्रैल – बैंकों की लेखाबंदी
2 अप्रैल – गुड फ्राइडे
3 अप्रैल – देश के सभी बैंक खुले रहेंगे
4 अप्रैल – रविवार