सांसद अजय भट्ट ने की रामगढ़ में केंद्रीय विश्वभारती विश्वविद्यालय के स्थापना के शासनादेश जारी करने की मांग
अजय रमोला
देहरादून, 20 मार्च।
नैनीताल से सांसद अजय भट्ट ने शुक्रवार को लोकसभा सत्र के दौरान नैनीताल जिले के रामगढ़ में पूर्व प्रस्तावित विश्व भारती केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना का मुद्दा उठाया। अजय भट्ट ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के माध्यम से कहा कि सरकार को रामगढ़ में विश्व भारती केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना पर कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि इस प्रस्ताव को पहले स्वीकार कर लिया गया था। उन्होंने मांग की कि सरकार बिना किसी देरी के इस संबंध में सरकारी आदेश जारी करे। अपने संबोधन में उन्होंने गुरु रवींद्रनाथ टैगोर की कर्मस्थली रहे रामगढ़ के टैगोर टॉप के बारे में जानकारी देते हुवे कहा कि उन्नीसवीं शताब्दी में गुरुदेव ने अपने काव्य संग्रह शिशु सहित गीतांजलि के कुछ भागों की रचना रामगढ़ स्थित इसी स्थान पर करी है जिसके लिये उन्हें एशिया का पहला नोबेल पुरस्कार भी दिया गया।