वनडे टीम ने किया ऐलान, सूर्यकुमार यादव, क्रुणल पांड्या और प्रसिद्ध कृष्‍णा को पहली बार मिली स्‍क्‍वाड में जगह

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19 मार्च।

इंग्‍लैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के बीच बीसीसीआई ने आज शुक्रवार को दोनों टीमों के बीच होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्‍क्‍वाड का ऐलान कर दिया है। जिसमें सूर्यकुमार यादव, क्रुणल पांड्या और प्रसिद्ध कृष्‍णा को पहली बार वन्डे टीम में जगह दी गई है।

बता दें कि भारत और इंग्‍लैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 23 मार्च से होगी। सूर्यकुमार यादव को मौजूदा टी20 सीरीज के दौरान हाल ही में दूसरे मुकाबले में भारत के लिए डेब्‍यू करने का मौका मिला था। सूर्यकुमार हालांकि इस मैच में बल्‍लेबाजी नहीं कर पाए और अगले मैच में उन्‍हें ड्रॉप कर दिया गया। इसके बाद चौके मैच में उन्‍होंने बल्‍लेबाजी की और अपनी पहली ही अंतरराष्‍ट्रीय पारी में शानदार अर्धशतक जड़ दिया।

क्रुणाल पांड्या भारत के लिए टी20 में लंबे समय से खेल रहे हैं। मुंबई इंडियंस के लिए लंबे समय तक खेलने वाले क्रुणाल पांड्या को अब पहली बार वनडे टीम में जगह दी गई है। वो भारत के लिए 18 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। मनीष पांडे को टीम इंडिया के स्‍क्‍वाड से बाहर कर दिया गया है।

प्रसिद्ध कृष्‍णा की बात की जाए तो वो तेज गेंदबाज हैं। वो आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.