उत्तराखंड टैक्सी-जीप-मैक्स एसोसिएशन के सदस्यों ने सी एम तीरथ सिंह रावत से की मुलाकात: एनएचएआई लच्छीवाला टोल प्लाजा पर छूट की मांग
अजय रमोला
समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 16 मार्च।
परिवहन संघ के पदाधिकारियों के साथ उत्तराखंड टैक्सी-जीप-मैक्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से उनके आवास पर मुलाकात की और प्रदेश का कार्यभार संभालने के लिए बधाई दी।
एसोसिएशन के अध्यक्ष सून्दर सिंह पंवार ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री व को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी अनुरोध किया कि उनकी एसोसिएशन के सदस्यों को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा लच्छीवाला टोल प्लाजा पर लगाए जा रहे टोल बैरियर पर शुल्क में छूट दी जाए। सून्दर सिंह पंवार ने कहा कि टोल प्लाजा एनएचएआइ के निर्धारित दिशा-निर्देशों के खिलाफ है, इसलिए संबंधित एसोसिएशनों को राहत देने के लिए परिक्षण कर उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें।
सून्दर सिंह पंवार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह जांच कर राहत प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर मसूरी टैक्सी एसोसिएशन से मुकेश खरोला, देहरादून यूनियन के सह सचिव दीपक भट्ट, आशु ममगाई, खालिक अहमद, प्रमोद नौटियाल, प्रदीप रावत ऋषिकेश यूनियन के पदाधिकारी, विजेंद्र कंडारी टैक्सी मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन हरिद्वार, गिरीश भाटिया, चंद्रकांत शर्मा, टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड, अभिषेक अहलूवालिया, पंचपुरी टेंपो ट्रैवलर एसोसिएशन, के के पी सिंह, सुनील जायसवाल आदि मौजूद रहे।