एम्स जैसी सुविधाओं वाले बीएचयू हाल बेहाल, दांत विभाग में मोबाइल के टॉर्च से हुआ ऑपरेशन

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
वाराणसी, 16 मार्च।
वाराणसी जनपद स्थित आईएमएस बीएचयू में मरीजों की जिंदगी दांव पर है। यहां ऑपरेशन मोबाइल की रोशनी में किया जाता है। इसका एक प्रमाण आईएमएस के दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय में को देखने को मिला। यहां15 मार्च को एक मरीज के दांत की सर्जरी डॉक्टरों को मोबाइल की रोशनी में करनी पड़ी। बीएचयू ट्रामा सेंटर परिसर स्थित दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय का संचालन किया जाता है। यहां केवल वाराणसी ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों के मरीजों के साथ ही बिहार तक के मरीज बेहतर इलाज के लिए आते हैं।ऑपरेशन के बीच 10.20 बजे बिजली चली गई तो चिकित्सक परेशान हो गए। ऑपरेशन में कोई बाधा न आए, इसलिए तुरंत चिकित्सकों ने मोबाइल का टार्च जलाकर सर्जरी को जारी रखा।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.