समग्र समाचार सेवा
पटना, 15 मार्च।
बिहार के किशनगंज में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों के जिंदा जलने से मौत हो गई है। हादसा आज सुबह ही हुआ। यहां सलाम कॉलोनी के एक घर में सिलेंडर फटा जिसके बाद उस घर में भीषण आग लग गई। इस आग की चपेट में एक ही परिवार के 5 लोग आ गए और उनकी मौत हो गई।
आग की लपटें इतनी तेज थी कि जब तक लोग बचाव करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचते, तब तक घर में आग चारों तरफ फैल चुकी थी। आग लगने के कारण एक ही परिवार के 4 बच्चे और परिवार के मुखिया की जिंदा जलने से मौत हो गई। मुखिया की पत्नी आग लगने के कारण बुरी तरह झुलस गई है, जिनका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।