समग्र समाचार सेवा
मसूरी, 15 मार्च।
आम आदमी पार्टी मसूरी विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा ओल्ड राजपुर में बीरगिरीशनि मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भारी संख्या में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता एवं भक्तों ने शनिदेव धाम में भजन कीर्तन किया तथा प्रसाद ग्रहण किया।
तथा शनिदेव महाराज जी से उत्तराखंड के उत्थान और विकास के लिए प्रार्थना की।
इस धार्मिक अनुष्ठान के मौके पर प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली जी, दीपेंद्र भंडारी, रंणजीत गुसाईं, शबाना, तेहमीना, सुदेश सैनी, सुरज आनंद, नमन गुप्ता, नविन, शशांक, अंकित, बलोनि एवं अनेक कार्यकर्ता, भक्त गण उपस्थित रहे।