समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12मार्च।
बाहुबली एक्टर प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’के लिए लीड एक्ट्रेस यानि सीता की तलाश अब खत्म हो चुकी है। ‘आदिपुरुष’में प्रभास की सीता के रोल के लिए कृति सेनन का नाम फाइनल हो चुका है। इस फिल्म के निर्देशक ओम राउत ने इस बात की घोषणा करते हुए कृति सेनन का स्वागत किया है। वहीं खुद कृति सेनन ने खुद पोस्ट लिखकर आदिपुरुष का हिस्सा बनने पर खुशी जताई है।
कृति ने सोशल मीडिया पर प्रभास और सनी के साथ कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है- ‘एक नई जर्नी की शुरुआत…आदिपुरुष (Adipurush) ये फिल्म बहुत स्पेशल है. इस मैजिकल दुनिया से जुड़कर एक्साइटेड और गर्व महसूस कर रही हूं।’
#Adipurush: #KritiSanon joins #Prabhas and #SaifAliKhan for the magnum opus as #Sita; FIRST PICS OUT@kritisanon @mesunnysingh #bollywoodbubblehttps://t.co/SItRVx4ejT
— Bollywood Bubble (@bollybubble) March 12, 2021
वहीं फिल्म के लीड किरदार के तौर पर काम करने वाले एक्टर प्रभास ने सनी सिंह और कृति का स्वागत किया है। सोनू के टीटू की स्वीटी फेम एक्टर सनी सिंह इस फिल्म में नजर आएंगे, कहा जा रहा है कि वो फिल्म में लक्ष्मण का किरदार निभा सकते हैं।
बता दें कि प्रभास और सैफ अली खान के साथ कृति पहली बार काम करने जा रही है। ‘आदिपुरुष’ में सैफ अली खान को रावण के किरदार में नजर आएंगें। ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी। पिछले साल की ब्लॉकबस्टर तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर के बाद ‘आदिपुरुष’ का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं।