तीरथ रावत ने ली 9वें मुख्यमंत्री पद की शपथ

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 10 मार्च।

तीरथ सिंह रावत, पौड़ी गढ़वाल भाजपा सांसद ने बुधवार को शाम करीब चार बजे राजभवन देहरादून में आयोजित समारोह के दौरान मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। वह शपथ लेने वाले अकेले व्यक्ति थे, किसी अन्य व्यक्ति को मंत्री पद की शपथ नहीं दिलाई गई है।

उन्हें देहरादून राजभवन परिसर में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलवाई। फिलहाल मुख्यमंत्री पद के अलावा राजभवन में मंत्रिमंडल के किसी और सदस्य ने शपथ नहीं ली है।

सूत्रों के अनुसार पार्टी में सभी संतुलन को ध्यान में रखते हुए मंत्रिमंडल के चेहरों पर आखिरी मुहर लगाई जाएगी। कहा जा रहा है कि यहां कई नेता भी नाराज चल रहे हैं जिन्हें मनाने की कोशिशे की जा रही है।

शपथ ग्रहण के अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, निवर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में देहरादून आए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, सांसद अजय भट्ट, अजय टम्टा, महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह, राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल आदि शामिल थे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.