मसूरी में महिला कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
मसूरी, 7मार्च।

मसूरी में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को घर घर मोहल्ले मोहल्ले जाकर बीजेपी की गलत नीतियों के कारण बढ़ती महंगाई, गैस, पेट्रोल, डीजल के बढते दामों को लेकर लोगों को जागरूक किए जाने को लेकर आहवान किया गया था। जिसको लेकर मसूरी महिला कांग्रेस अध्यक्षा जसबीर कौर द्वारा मसूरी के इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र पहुंची और लोगों को भाजपा सरकार की गलत नीतियों के बारे में अवगत कराया ।इस मौके पर लोगों ने भाजपा की मोदी और त्रिवेंद्र रावत सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
मसूरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसवीर कौर ने कहा कि आज देश में हालात काफी खराब हो गए हैं लोग महंगाई की मार झेल रहे हैं पेट्रोल-डीजल ₹100 को पार कर गया है वही गैस सिलेंडर ₹1000 पार करने जा रहा है आम लोगों की कमर महंगाई ने तोड़ दी है रसोई का बजट हिला कर रख दिया है।
परंतु भाजपा की सरकार को इससे कुछ लेना देना नहीं है। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा मसूरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया था कि वह भाजपा का असली चेहरा लोगों को दिखाएं और बताएं कि किस तरीके से आज देश में महंगाई चरम पर है लोग परेशान हैं परंतु भाजपा की सरकार और नेताओं को कुछ लेना देना नहीं है उन्होंने कहा कि 2022 में भाजपा का प्रदेश से जाना और 2024 में देश से जाना तय है क्योंकि जनता काफी परेशान हो गई है मोदी सरकार ने पूरे देश को दो उद्योगपति अदानी और अंबानी के हाथों में गिरवी रख दिया है ऐसे में इन लोगों से सत्ता की चाबी को छीना है जिसके लिए जनता पूरी तरीके से तैयार है। इस मौके पर एनएसयूआई के शहर अध्यक्ष जगपाल गुसाई भी मौजूद थे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.