राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जबलपुर में किया ऑल इंडिया ज्यूडिशियल एकेडमीज डायरेक्टर्स रिट्रीट का उद्घाटन
समग्र समाचार सेवा
जबलपुर, 6 मार्च।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को जबलपुर पहुंचे। मध्य प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि जबलपुर के डुमना हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने राष्ट्रपति का स्वागत किया।
जबलपुर पहुंचने पर राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और इसके तुरंत राष्ट्रपति अखिल भारतीय राज्य न्यायिक शिक्षा निदेशकों के रिट्रीट के उद्घाटन समारोह में भाग लेने पहुंचे. राष्ट्रपति नाथ कोविंद ने जबलपुर में ऑल इंडिया ज्यूडिशियल एकेडमीज डायरेक्टर्स रिट्रीट का दीप प्रज्जवलन कर उद्घाटन किया. इस अवसर पर मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे।
Madhya Pradesh: President Ram Nath Kovind attends All India State Judicial Academies Directors Retreat in Jabalpur.
Chief Minister Shivraj Singh Chouhan, Governor Anandiben Patel and CJI SA Bobde were also present pic.twitter.com/k3vsq0S17e
— ANI (@ANI) March 6, 2021
सीएम चौहान ने कहा, मत्वरित न्याय कैसे मिले, सस्ता न्याय और सुलभ न्याय कैसे मिले. इस दिशा में बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए दक्ष मानव संसाधन की जरूरत है. मुझे विश्वास है कि हम जो चिंतन करेंगे, उसमें से निश्चित तौर पर बेहतर निष्कर्ष निकलेंगे. जो निष्कर्ष निकलेंगे उन्हें हाईकोर्ट के साथ मिलकर जमीन पर उतारने में मध्यप्रदेश सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी. जितनी भी व्यवस्थाएं मानव सभ्यता के उदय के बाद बनीं हैं, अंतत: उनका एक ही लक्ष्य है, एक ही केंद्र है आम आदमी को कैसे सुखी कर पाएं. रोटी, कपड़ा, मकान आदि भौतिक आवश्यकताएं यदि पूरी हो जाएं तो मनुष्य सुखी हो जाएगा।
अधिकारी ने बताया कि दोपहर से पहले राष्ट्रपति शहर के मानस भवन में आयोजित अखिल भारतीय राज्य न्यायिक अकादमी के निदेशकों के सम्मेलन का उद्घाटन किया. राम नाथ कोविंद का स्वागत मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मोहम्मद रफीक ने गणेश प्रतिमा भेंट कर किया।
इस मौके पर भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबड़े ने ग्रंथ “भारत के न्यायालय अतीत से वर्तमान तक” का विमोचन किया एवं इसकी प्रथम प्रति राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को भेंट की. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एनवी रमना ने पुस्तक “मध्यप्रदेश का न्यायिक इतिहास और न्यायालय का विमोचन किया एवं इसकी प्रथम प्रति श्री राम नाथ कोविंद को भेंट की।
न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को नटराज की कांस्य प्रतिमा भेंट कर उनका स्वागत किया. न्यायमूर्ति श्री सुजय पॉल ने मुख्यमंत्री को नटराज की मूर्ति भेंट कर उनका स्वागत किया.
राष्ट्रपति शाम को जबलपुर नर्मदा नदी के गौरीघाट पर नर्मदा की आरती में शामिल होंगे और उसके बाद मध्य प्रदेश हाईकोर्ट परिसर में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।