TMC ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, नंदीग्राम से लड़ेंगी ममता बनर्जी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
कोलकत्ता, 5मार्च।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज अपनी पार्टी टीएमसी के उम्मदवारों की सूची जारी कर दी है। ममता ने 294 सदस्यीय विधानसभा में से 291 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। वह खुद नंदीग्राम से पार्टी की उम्मीदवार होंगी। इस चुनाव में उन्होंने 50 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने 42 मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।

https://twitter.com/ANI/status/1367758434716717058

ममता ने अपने आवास पर पार्टी की एक बैठक के बाद कहा कि उन्होंने 27-28 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं। ममता ने अनुसूचित जनजाति से 79 और अनुसूचित जाति से 17 उम्मीदवारों को टिकट दिया है।

इस बार तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव में सितारों, कलाकारों, खिलाड़ियों को ज्यादा मौका दिया है। पार्टी ने संथाली फिल्म की मशहूर एक्ट्रेस बिरबाहा हांसदा को झारग्राम से और जून मालिया को मिदनापुर से टिकट दिया है, जबकि क्रिकेटर मनोज तिवारी शिबपुर से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा टीएमसी ने जोरासांको सीट पर विवेक गुप्ता, राशबिहारी सीट से देबाशीष कुमार, बांकुरा से सांतिका, बैरकपुर से राज चक्रवर्ती को टिकट दिया है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.