समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 25फरवरी।
देश के कई राज्यों में एक बार कोरोना अपने पीक प्वाइंट पर है। वैश्विक महामारी कोरोना से आम जनजीवन समेत अर्थव्यवस्था भी डाउन हो चुकी है, वहीं अब देश में महंगाई भी अपने चरम सीमा पर है। अब मध्यप्रदेश की बात करें तो यहां के यात्रियों को अब बस से सफर करना महंगा पड़ने वाला है। जी हां मध्य प्रदेश में 1 मार्च से बसों का किराया बढ़ेगा, कोरोना संकट के बीच बसों का किराया बढ़ने से यात्रियों को महंगा सफर करना पड़ेगा।
परिवहन मंत्री बसों के किराए में बढ़ोतरी के लिए की घोषणा-
आज यानि गुरुवार को परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने एक मार्च से बसों के किराए में बढ़ोतरी की घोषणा की है। बता दें कि परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि बस ऑपरेटर लंबे समय से किराया बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बैठक में चर्चा के बाद निर्णय लिया गया है कि बसों के किराए में बढ़ोतरी होगी।