60 पटरी दुकानदारों को नगर पालिका परिषद किरण राणा एवं अरविंद शुक्ला ने अपने शहर को स्वच्छ रखने के लिए दिलाई शपथ
अजय रमोला
समग्र समाचार सेवा
मसूरी, 24फरवरी।
नगर पालिका परिषद मसूरी ,हिलदारी, कीन के तत्वाधान स्वच्छ भारत मिशन के तहत माल रोड पर 60 पटरी दुकानदारों को अपने शहर की स्वच्छता के लिए नगर पालिका परिषद किरण राणा एवं अरविंद शुक्ला द्वारा सभी लोगों को शपथ दिलाई गई कि हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करेंगे, मैं ना ही गंदगी करूंगा और ना किसी और को करने दूंगा,सबसे पहले मैं स्वयं से मेरे मोहल्ले से मेरे शहर से एवं मेरे विद्यालय से शुरुआत करेंगे, मैं शहर शहर और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करेंगे,स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।
समस्त पटरी दुकानदारों को बताया गया कि पर्यटक को भी इस बात की सूचना देंगे कि वह कूड़े को कूड़ेदान में ही डालें।
इस क्रम में कीन से अनिल और विक्की उपस्थित थे।
अभिलाष सैनी पीयूष मनोज, सीता, शर्मा, गीता अमन ,रावत ,भरत ,मोना, अंकुर सैनी पटरी दुकानदार के सदस्य उपस्थित थे।