समग्र समाचार सेवा
काठमांडू, 24फरवरी।
नेपाल में प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली सरकार के बने रहने के संबंध में राजनीतिक अनिश्चितता जारी है। जानकारी के मुताबिक ओली के अभी इस्तीफा देने की कोई संभावना नहीं है। यह घटनाक्रम सुप्रीमकोर्ट के कल के फैसले के संबंध में महत्वपूर्ण माना जा रहा है जिसमें अदालत ने संसद भंग करने के श्री ओली के फैसले पर रोक लगा दी थी।
प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार सूर्य थापा ने कहा कि सुप्रीमकोर्ट का फैसला विवादित है। लेकिन इसे स्वीकार और कार्यान्वित किया जाना चाहिए। इसके प्रभाव बाद में दिखाई देंगे क्योंकि इस फैसले से राजनीतिक समस्याओं का कोई समाधान नहीं हुआ है।
श्री थापा ने दावा किया कि अदालत के फैसले से अस्थिरता बढेगी और सत्ता के लिए जोर आजमाइश का रास्ता साफ होगा। प्रधानमंत्री इस फैसले को लागू करने के लिए प्रतिनिधि सभा का सामना करेंगे लेकिन फिलहाल त्यागपत्र नहीं देंगे।
प्रधानमंत्री के मुख्य सलाहकार बिष्णु रिमल ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सबको सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार करना होगा।