समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23फरवरी।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक ऐसी खबर आई है जो विल्कुल अनोखा और अद्भुत है। वाराणसी के सिकरौल क्षेत्र में एक भैंस ने अनोखे बछिया को जन्म दिया है, जिसके एक नहीं दो सर।
जब इस बात की जानकारी हुई तो इस डबल सिर वाले भैस के बच्चे को देखने लिये लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। भैंस मालिक भी डबल सिर वाले बछिया को देख कर अचरज में पड़ गया। अब भैस और उसकी डबल सिर वाली बछिया दोनों स्वस्थ है।