बीएचयू खोलने की मांग को लेकर छात्रों ने शुरू किया धरना प्रदर्शन

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
वाराणसी, 22फरवरी।

बीएचयू खोलने की मांग को लेकर आज छात्रों ने धरना प्रदर्शन शुरू किया है। छात्र अपनी मांग को लेकर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर बैठे है और मेन गेट बन्द कर दिया है। बता दें कि यहां सैकड़ों की संख्या में छात्र शामिल हुए है। यहां सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।

जानकारी के मुताबिक वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंहद्वार पर विश्वविद्यालय को पूर्ण रूप से खुलवाने की मांग को लेकर गेट बंद कर छात्र धरने पर बैठ गए। छात्रों का जोरदार प्रदर्शन देखते हुए सुरक्षाकर्मी के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।

छात्रों ने बताया कि लगातार हम लोगों को यह आश्वासन मिल रहा है कि विश्वविद्यालय को पूर्ण रूप से खोल दिया गया है लेकिन अभी तक विश्वविद्यालय पूर्ण रूप से नहीं खुला है। जब तक विश्वविद्यालय खुलेगा नहीं तब तक हम लोग यहां धरने पर बैठे रहेंगे। यहां छात्रों ने जमकर नारेबाजी भी की।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.