समग्र समाचार सेवा
वाराणसी, 22फरवरी।
वाराणसी सहित पूरे देश में व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। जिसके तहत लगातार पेट्रोल गैस व आम उपभोक्ताओं की जरूरतों के सामानों में लगातार मूल्य वृद्धि के बाद आज वाराणसी में व्यापारी संगठन के लोगों ने सरकार के खिलाफ विरोध मार्च निकाला। व्यापारियों ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की मिलीभगत से लगातार मूल्य वृद्धि किए जा रहे हैं इसके बाद आम लोगों का दिनचर्या बिगड़ गया है। बढ़ती हुई महंगाई ने आम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया। व्यापारी नेताओं ने कहा कि लगातार मूल्य वृद्धि को लेकर हम लोग आज सड़क पर उतरे हैं यदि बढ़ती हुई महंगाई पर सरकार लगाम नहीं लगाती है तो हम लोग उग्र और बड़ा आंदोलन सरकार के खिलाफ करेंगे।