पेट्रोल-डीजल के बाद अब बढ़ी प्याज की कीमत, 45 दिनों में दोगुना हुआ रेट

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22फरवरी।

पेट्रोल और डीजल की बढ़ते कीमतों से जहां एक तऱफ आम आदमी महंगाई की मार झेल रहा है वहीं अब प्याज के दाम भी रूलाने लगी हैं। पिछले डेढ़ महीने में प्याज की कीमत दोगुनी हो गई है। एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव में ही प्याज का भाव दो दिन में 1000 रुपये प्रति क्विंटल महंगा हो गया तो वहीं दिल्ली में थोक बाजार में प्याज 50 रुपये किलो बिक रहा है, जबकि इसकी खुदरा कीमत 65 से 75 रुपये किलो तक पहुंच गई है।

जानकारी के मुताबिक लासलगांव मंडी में प्याज का औसत थोक भाव पिछले 2 दिनों में 970 रुपये प्रति क्विंटल बढ़कर 4200-4500 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गया है. बता दें कि नासिक के लासलगांव से देश भर में प्याज भेजा जाता है. कुछ समय पहले महाराष्ट्र में बेमौसम बरसात होने और ओले पड़ने की वजह से प्याज की फसल को काफी नुकसान हुआ है, जिसकी वजह से थोक मंडी में प्याज की आवक कम हो गई है और इसी वजह से प्याज महंगा हो गया है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.