दर्दनाक हादसा: एमपी के रीवा में 75 साल के बुजुर्ग के शव को बाार-बार कुचलते रहे वाहन

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 21 फरवरी।
मध्य प्रदेश में रीवा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक 75 साल के बुजुर्ग की बेरहमी से मौत हो गई। बुजुर्ग के शव को लगातार वाहन कुचल कर जाते रहे और अंत में लाश के नाम पर उसकी सिर्फ कुछ हड्डियां ही बची। पुलिस ने बताया कि मध्य प्रदेश के रावा जिले में एक 75 वर्षीय व्यक्ति के शव को वाहनों से कुचल दिया गया था, शुक्रवार को उसकी हड्डियों और कपड़ों के कुछ टुकड़े ही मिले।

इस घटना का पता तब चला जब एक यात्री ने मृतक व्यक्ति के कपड़े देखे और पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान, मानव शरीर की हड्डियों के कुछ ही टुकड़े मिले, जिसे दो दिनों के लिए दूरदराज के इलाके में सड़ने के लिए छोड़ दिया गया था।

बता दें कि यह 75 वर्षीय संपतलाल का शव था, जो गुरुवार को चुरहट में अपनी बेटी से मिलने गए थे। संपतलाल के घर पहुंचने में विफल रहने के एक दिन बाद मृतक के परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
अवशेषों की पहचान करने के लिए, पुलिस ने परिवार को कपड़े दिखाए जो उन्होंने हाईवे से बरामद किए थे। आदमी के शव को वाहनों के नीचे बार-बार कुचला गया क्योंकि इलाके में अंधेरा था और रोशनी के लिए हाईवे पर कोई बिजली का खंबा नहीं था।
ये हादसा है या सरकारी नियमों की कोताही इसके बारें कुछ कहा नहीं जा सकता है। ना ही उस समय राज्य के हाइवे पर पुलिस की पैट्रोलिंग थी, ना ही घटनास्थल पर लाइट व्यवस्था। इस दुर्घटना को अंजाम देने वाले ने रूक कर देखा होगा, ना ही वहां से गुजरने वालों ने..। अगर किसी ने भी इस घटना की सुध ली होती तो उस बुजुर्ग की ऐसी हालत ना होती।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.