27 फरवरी को है मनाई जाएगी माघ पूर्णिमा, जाने माघ पूर्णिमा तिथि और शुभ मुहू्र्त
हिन्दू धर्म में माघ पूर्णिमा के दिन दान और स्नान करने से बत्तीस गुना ज्यादा फल की प्राप्ति होती है। इसलिए इसे बत्तीसी पूर्णिमा भी कहा जाता है।
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20फरवरी।
वैसे तो हर माह पूर्णिमा तिथि आती है लेकिन माघ मास की पूर्णिमा तिथि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है। इस साल माघ पूर्णिमा 27 फरवरी 2021 (शनिवार) को है। हिन्दू धर्म में माघ पूर्णिमा के दिन दान और स्नान करने से बत्तीस गुना ज्यादा फल की प्राप्ति होती है। इसलिए इसे बत्तीसी पूर्णिमा भी कहा जाता है। भगवान विष्णु और चंद्रदेव को समर्पित पू्र्णिमा तिथि के दिन लोग कुछ उपाय करते हैं।
जानिए पूर्णिमा तिथि के दिन धन संबंधी समस्याओं के लिए कौन-से किए जाते हैं उपाय-
माघ मास की पूर्णिमा के दिन किसी पात्र में कच्चा दूध लेकर उसमें चीनी और चावल मिलाकर चंद्रमा को अर्घ्य देने से धन संबंधी परेशानियां दूर होती हैं।
वैवाहिक जीवन में खुशहाली लाने के लिए माघ पूर्णिमा के दिन व्रत रखने के साथ ही चंद्रोदय के बाद पति-पत्नी को मिलकर गाय के दूध से चंद्रमा को अर्घ्य देना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से दांपत्य जीवन सुखमय रहता है।
माघ पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर पवित्र नदी में स्नान करना अत्यधिक शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन दान-पुण्य करने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिल जाती है।
माघ पूर्णिमा 2021 तिथि और शुभ मुहू्र्त-
पूर्णिमा तिथि शुरू- 15:50- 26 फरवरी 2021
पूर्णिमा तिथि खत्म- 13:45- 27 फरवरी 2021