ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल मैच में राफेल नडाल को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे स्टेफानोस सितसिपास
मेलबर्न में चार घंटे पांच मिनट तक चले लंबे मुकाबले में सितसिपास ने नडाल को 3-6, 2-6, 7-6, 6-4, 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18फरवरी।
ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल मैच में विश्व नंबर-2 खिलाड़ी राफेल नडाल को हराकर ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास ने सेमीफाइनल में पहुंच गए है। मेलबर्न में चार घंटे पांच मिनट तक चले लंबे मुकाबले में सितसिपास ने नडाल को 3-6, 2-6, 7-6, 6-4, 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
नडाल ने सितसिपास के खिलाफ पहले दो सेट आसानी से जीते, लेकिन इसके बाद सितसिपास ने शानदार तरीके से वापसी करते हुए अगले तीनों सेट अपने नाम कर जीत दर्ज की।
नडाल और सितसिपास के बीच बेहद कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने जीत के लिए खूब पसीना बहाया। लेकिन आखिर में जीत सितसिपास को मिली और नडाल पुरुष एकल वर्ग से बाहर हो गए।
सितसिपास का सेमीफाइनल में विश्व रैंकिंग के नंबर-4 खिलाड़ी रूस के डेनिल मेदवेदेव से मुकाबला होगा।