फिर बढें गैस व पेट्रोल के दाम, आक्रोशित सपाइयों ने दुपहिया वाहन व गैस सिलिंडर को श्रद्धांजलि देकर किया धरना-प्रदर्शन

समाजवादी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिलाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता के नेतृत्व में दोपहिया वाहन व गैस सिलिंडर को माला, अगरबत्ती आदि चढ़ाकर कहां कि जब इस कमरतोड़ महंगाई में पेट्रोल डीजल और गैस भी इतना महंगी हो जाएगी तो फिर दोपहिया वाहन और गैस की क्या जरूरत है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
हरदोई, 15 फरवरी।

पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की मूल्यवृद्धि से आक्रोशित समाजवादियों ने आज हरदोई नुमाईश चौराहा पर दुपहिया वाहन व गैस सिल़िंडर को श्रद्धांजलि देकर भाजपा का विरोध प्रदर्शन किया। समाजवादी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिलाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता के नेतृत्व में दोपहिया वाहन व गैस सिलिंडर को माला, अगरबत्ती आदि चढ़ाकर कहां कि जब इस कमरतोड़ महंगाई में पेट्रोल डीजल और गैस भी इतना महंगी हो जाएगी तो फिर दोपहिया वाहन और गैस की क्या जरूरत है।

रामज्ञान गुप्ता ने कहा कि लगातार सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सस्ता पेट्रोल डीजल होने के बावजूद देश में रोज डीजल पेट्रोल की कीमतें बढ़ाई जा रही हैं। बता दें कि यहां सपाइयों ने श्रद्धांजलि देकर पेट्रोल डीजल वृद्धि वापस लो, पेट्रोल डीजल जीएसटी में लाओ, गैस मूल्य वृद्धि वापस लो, महंगाई की मार मत मारो के नारे भी लगाए। रामज्ञान गुप्ता ने कहा कि इस विरोध के माध्यम से भाजपा सरकार की संवेदनहीनता व विफलता को उजागर कर रहे हैं और सरकार के कानों तक आवाज पहुंचा रहे हैं कि जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।

सपा नेता रामज्ञान गुप्ता ने कहा कि आज भाजपा शासन में एक तरफ जहां व्यापारी, दुकानदार, किसान, मजदूर, नौकरीपेशा आमदनी के लिए परेशान है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की कीमतें बढ़ाकर साबित कर रही है कि उनको जनता की आम जरूरतों से कोई लेना देना नहीं है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें न्यूनतम पहुंच गई हैं, तब भी भाजपा सरकार ने देश की 130 करोड़ जनता को कीमतों में कोई राहत नहीं दी है।

हम सब की मांग हैं की केंद्र की भाजपा सरकार पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की बढ़ी कीमतो को वापस लेकर तत्काल अपने वन नेशन वन टैक्स के वादे अनुसार पेट्रोल डीजल गैस को जीएसटी में लाकर अंतरराष्ट्रीय कीमतों के अनुसार ही डीजल पेट्रोल गैस बेचे।

इस मौके पर समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष सुधीर गुप्ता मिन्ना, मनोज यादव, उमेश यादव, शिवम गुप्ता, मोहित यादव,पंकज यादव, आकाश गुप्ता, रामशंकर यादव, शाहिद खां, वीर बहादुर सिंह, आशू पाल, संदीप गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, दीपक गुप्ता, सोनू गुप्ता, शिशुपाल बर्मा आदि लोग मौजूद रहे। बता दें कि सरकारी तेल कंपनियों  ने आज आधी रात से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है।

दिल्ली की बात करें तो एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत अब यहां 50 रुपए तक बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही लगातार सातवें दिन पेट्रोल-डीजल के भावों में भी बढ़ोतरी हुई है। तेल के दामों में बढ़ोतरी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी की वजह से की गई है। दिल्ली में पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 29 पैसे महंगा हो गया है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.