3 भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या में शामिल संदिग्ध आतंकवादी जहूर अहमद को जम्मू कश्मीर पुलिस ने किया गिरफ्तार

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
जम्मू,13फरवरी।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुलगाम जिले में गत वर्ष तीन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं की हत्या करने वाले संदिग्ध टीआरएफ (द रेसिस्टेंस फोर्स) के आतंकवादी जहूर अहमद राथर को गिरफ्तार कर लिया है। राथर को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले से अरेस्ट किया गया है।
कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस की एक टीम ने 12 और 13 फरवरी की रात को अनंतनाग के सांबा से TRF के आतंकवादी जहूर अहमद राथर उर्फ साहिल उर्फ खालिद को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि TRF पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का ही संगठन है, जिसे आईजीपी ने बना रखा है।
कश्मीर पुलिस के अधिकारी ने बताया कि राथर गत वर्ष कुलगाम में तीन भाजपा कार्यकर्ताओं और दक्षिण कश्मीर जिले के फुर्रा में एक पुलिसकर्मी की हत्या में संलिप्त था। कुलगाम के वाईके पोरा इलाके में गत वर्ष 29 अक्तूबर को तीन भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों, फ़िदा हुसैन , उमेर रशीद और उमर रमजान का क़त्ल कर दिया गया था। उस वक़्त काफी हंगामा हुआ था और कातिल को पकड़कर जल्द से जल्द कड़ी सजा देने की मांग भी उठी थी।

 

 

 

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.