खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से की मुलाकात कर सौंपा मांग पत्र

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली,12फरवरी।

खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के दिल्ली स्थित कार्यालय में जाकर खजुराहो संसदीय क्षेत्र में बंद पड़ी कुछ ट्रेनों को प्रारंभ करने एवं नई रेल लाइन सहित कई प्रस्ताव से संदर्भित एक मांग पत्र सौंपा ।
पूर्व में संचालित खजुराहो निजामुद्दीन उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को पर्यटन के दृष्टिकोण से पुनः प्रारंभ करने एवं खजुराहो उदयपुर इंटरसिटी कोरोनावायरस के चलते बंद होने के चलते बंद हुई ट्रेन को एक बार फिर से प्रारंभ करने सहित खजुराहो भोपाल महामना एक्सप्रेस को भी संचालित करने हेतु रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपा ।
रेल मंत्री पीयूष गोयल को खजुराहो सांसद बीडी शर्मा ने पन्ना सतना नई रेल लाइन के लिए बजट प्रावधान में वृद्धि के संबंध में भी आग्रह किया जिससे कि यह नई रेल लाइन जो बजट के अभाव में गति नहीं पकड़ पा रही है उसमें तीव्रता आ सके जिससे विकास से अछूते पन्ना जिले में रेल लाइन के आ जाने के बाद नए रोजगार का सृजन हो सके, साथ ही आपने भू अधिग्रहण के बदले नौकरी दिए जाने के प्रस्ताव को भी दिया है जिस पर रेल मंत्री ने शीघ्र ही उस पर कार्यवाही करते हुए पूर्णता प्रदान करने की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की है । सांसद खजुराहो में खजुराहो खैरादा नई रेल लाइन हेतु भी प्रस्ताव दिया है, निश्चित रूप से अगर इस प्रस्ताव को रेल मंत्रालय अपनी स्वीकृति प्रदान करता है तो इससे खजुराहो संसदीय क्षेत्र के लवकुश नगर, चंदला सहित कहीं छोटे कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रेलवे का विस्तार संभव हो सकेगा ।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.