उत्तर-प्रदेश में खुले कक्षा 6 से 8 तक के विद्यालय, मास्क पहनकर व सेनेटाइजर से हाथ धोकर बच्चो ने किया प्रवेश

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

लखनउ, 10फरवरी।

शासन के निर्देश को देखते हुए कोरोना प्रोटोकाल के पालन के साथ मान्यता प्राप्त विद्यालय खोले गए। विद्यालयों में कोविड-19 के नियमों को देखते हुए विद्यालय के बच्चों ने विद्यालय में प्रवेश लिया है। वहीं विद्यालय के प्रबंधको ने नियमों का पालन करने के कड़े निर्देश दिए हैं।

ज्ञात हो कि लॉकडाउन के बाद कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालय कुछ दिनों पूर्व खोले गए थे। जिसके बाद बुधवार से कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाएं विधिवत रुप से शुरू हो चुकी है। वही विद्यालय के बच्चों ने कोविड-19 के नियमों को देखते हुए मास्क पहनकर व सैनिटाइजर से हाथों को धोकर विद्यालय की कक्षाओं में प्रवेश लिया है।

प्रबंधक इंजीनियर धर्मेंद्र यादव ने बताया है कि शासन के निर्देश को देखते हुए पूरी तरह कोविड-19 के नियमों का पालन करा कर विद्यालयों को खोला गया है। बच्चों को हर कीमत पर कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं। धर्मेंद्र यादव ने बताया है कि स्वास्थ्य के प्रति अपने व बच्चो के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कक्षाओ को सुचारू रूप से जारी किया गया है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.