समग्र समाचार सेवा
हरिद्वार, 9फरवरी।
एक बार फिर से पतंजलि योगपीठ ने तपोवन आपदा में अनाथ बच्चों की मदद के लिए आगे आया है। आचार्य बालकृष्ण ने ऐलान किया है कि उत्तराखंड तपोवन त्रासदी में जितने भी बच्चे अनाथ हुए हैं, पतंजलि योगपीठ उन्हें गोद लेगी और उनकी बेहतर परवरिश करेगी।
बालकृष्ण ने कहा कि पतंजलि के लिए देश एक बाजार नहीं, बल्कि परिवार है। उन्होंने आश्वासन दिया कि तत्काल किसी भी सहायता के लिए पतंजलि योगपीठ तैयार है। इस बावत आचार्य बालकृष्ण ने हादसे की जानकारी मिलते ही तुरंत राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भी फोन पर बातचीत कर उन्हें हर संभव सहयोग की बात भी कही है।
#उत्तराखंड के जोशीमठ त्रासदी में जितने बच्चे अनाथ होंगे पतंजलि योगपीठ उन्हें गोद लेगा,साथ ही तत्काल कोई भी सहायता चाहिए तो #पतंजलि सहायतार्थ तैयार है #आचार्यबालकृष्ण
“पतंजलि के लिए देश एक बाजार नहीं अपितु एक परिवार है” #UttarakhandDisaster @tsrawatbjp @yogrishiramdev pic.twitter.com/cTXVH0x5SG— Acharya Balkrishna (@Ach_Balkrishna) February 7, 2021
बता दें कि इससे पहले केदारनाथ आपदा में सैकड़ों बच्चे जब अनाथ हो गए तब भी पतंजलि योगपीठ ने रूद्रप्रयाग में सेवाकुलम की स्थापना कर सभी बच्चों को गोद लेकर उनकी परवरिश का जिम्मा उठाया।