उत्तराखंड त्रासदी के अनाथ बच्चों की मदद के लिए आगे आया पतांजली, गोद लेने का किया ऐलान

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
हरिद्वार, 9फरवरी।

एक बार फिर से पतंजलि योगपीठ ने तपोवन आपदा में अनाथ बच्चों की मदद के लिए आगे आया है। आचार्य बालकृष्ण ने ऐलान किया है कि उत्तराखंड तपोवन त्रासदी में जितने भी बच्चे अनाथ हुए हैं, पतंजलि योगपीठ उन्हें गोद लेगी और उनकी बेहतर परवरिश करेगी।

बालकृष्ण ने कहा कि पतंजलि के लिए देश एक बाजार नहीं, बल्कि परिवार है। उन्होंने आश्वासन दिया कि तत्काल किसी भी सहायता के लिए पतंजलि योगपीठ तैयार है। इस बावत आचार्य बालकृष्ण ने हादसे की जानकारी मिलते ही तुरंत राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भी फोन पर बातचीत कर उन्हें हर संभव सहयोग की बात भी कही है।

बता दें कि इससे पहले केदारनाथ आपदा में सैकड़ों बच्चे जब अनाथ हो गए तब भी पतंजलि योगपीठ ने रूद्रप्रयाग में सेवाकुलम की स्थापना कर सभी बच्चों को गोद लेकर उनकी परवरिश का जिम्मा उठाया।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.