चुनाव आयोग फरवरी में घोषित कर सकता है इन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखें

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,9फरवरी।
निर्वाचन आयोग फरवरी में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है। जानकारी के मुताबिक, आयोग मई में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के चलते अप्रैल तक इन राज्यों में चुनाव कराना चाहता है। आयोग 15 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची जारी करेगा और इसके बाद कभी भी तारीखों का एलान हो सकता है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी की विधानसभाओं का कार्यकाल मई-जून में पूरा होगा। लेकिन परीक्षाओं को देखते हुए आयोग समय से पहले चुनाव करा सकता है। चुनाव समय से पहले कराने की एक और वजह पश्चिम बंगाल और असम में चुनावी हिंसा का इतिहास भी है।

आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा मई में कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा कराने की घोषणा के बाद अप्रैल और मई में परीक्षा के साथ चुनाव संभव नहीं है। इसलिए इन राज्यों में आयोग को समस्त चुनावी गतिविधियों को अप्रैल तक समाप्त करना होगा।

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.