परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने उत्तराखंड में सभी के सुरक्षित और स्वस्थ होने के लिए की कामना

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 8फरवरी।

ग्लेशियर टूटने से उत्तराखंड में जो स्थितियां निर्मित हुई उस पर बात करते हुये परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि हम सभी प्रदेशवासी धैर्य, साहस और एकजुट होकर इन स्थितियों का सामना करेंगे। माननीय मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्रसिंह रावत जी, हमारी कर्मठ सरकार, सेना और अधिकारी सभी मिलकर कर्मठता से कार्य कर रहें हैं, मुझे आशा है शीघ्र ही सब कुछ सामान्य हो जायेगा। इन परिस्थितियों में अफवाहों पर ध्यान न दे,पैनिक न हो। इस हादसे के कारण जो हमारे भाई अभी तक लापता है ईश्वर उन्हें सुरक्षित और स्वस्थ रखें।
स्वामी जी ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में प्रार्थना से ही संबल और शान्ति मिलती है। सभी के सुरक्षित और स्वस्थ होने की कामना! सामूहिक प्रार्थना में बड़ी शक्ति होती है आईये सभी की सुरक्षा हेतु प्रभु से प्रार्थना करें।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.